उसी ने ने जगत बनाया हैं
कण कण में वो ही समाया हैं
दुःख भी सुख सा बीतेगा
सर पे जब शिव का साया
हर हर महादेव
दुनिया की हर मोहब्बत
मैंने स्वार्थ से भरी पायी हैं
प्यार की खुशबु सिर्फ
मेरे महादेव के चरणों से आयी हैं
जय भोले
ठंड उनको लगैगी जिनके करमो में दाग है
हम तो भोलेनाथ के भक्त्त है भैया
हमारे तो सीने में भी आग है
हर हर महादेव
सबसे बड़ा तेरा दरबार है, तू ही सब का पालनहार है
सजा दे या माफी महादेव, तू ही हमारी सरकार है
हर हर महादेव
हम महादेव के दीवाने है तान के सीना चलते है
ये महादेव का जंगल है यहाँ शेर श्रीराम के पलते है
महादेव के दरबार में, दुनिया बदल जाती है
रहमत से हाथ की, लकीर बदल जाती है
लेता है जो भी दिल से, महादेव का नाम
एक पल में उसकी, तकदीर बदल जाती है
कहता है की मौत सामने आएगी तो मैं डर जाऊंगा
कैलास तक चलनेवाला महादेव का दीवाना हूँ
मौत को भी हर हर महादेव कर के निकल जाऊंगा
जब मुझे यकीन है महादेव मेरे साथ है
तो इस से कोई फर्क नहीं पड़ता कि कौन कौन मेरे खिलाफ है
माया को चाहने वाला बिखर जाता है,
और
मेरे महादेव को चाहने वाला निखर जाता है
हर हर महादेव