शुभ प्रभात
शिक्षक ईश्वर से बढ़कर होते है,
ये कबीर बतलाते है ,
क्यूंकि शिक्षक ही भक्तो को ,
ईश्वर तक पहुंचाते है !
Good Morning Teacher Shayari Status
शुभ प्रभात
शिक्षक महान हैं, हमें देते जो ज्ञान हैं |
शिक्षक का सम्मान करना, अपनी ही सान है |
Good Morning Teacher Shayari
शुभ प्रभात
अक्षर – अक्षर हमें सिखाते ,
शब्द – शब्द का अर्थ बताते ,
कभी प्यार से कभी डाट से
जीवन जीना हमें सिखाते.
Good Morning Guru Shayari Quote
शुभ प्रभात
भीड़ में हैं एक गुरु ही अपना
दिखाये जो जीवन का सपना,
पग पग पर देते वो दिशा निर्देश
गुरु से ही सजे जीवन परिवेश !
Good Morning Guru Shayari
शुभ प्रभात
चंद शब्दों में नहीं होती बयाँ
ईश्वर के तुल्य हैं जिनकी काया,
ऐसे गुरु वर को शत शत नमन
उनके चरणों में जीवन अर्पण!
Shubh Prabhat Guru Shayari
शुभ प्रभात
धरती कहती, अंबर कहते
कहती यही तराना,
गुरू आप ही वो पावन नूर हैं,
जिनसे रौशन हुआ जमाना.
Shubh Prabhat Gurudev Shayari Quote
शुभ प्रभात
गुरु का महत्व कभी होगा ना कम,
भले कर ले कितनी भी उन्नति हम,
वैसे तो है इंटरनेट पे हर प्रकार का ज्ञान,
पर अच्छे बुरे की नहीं है उसे पहचान.
शिक्षक दिवस पर को हार्दिक बधाई हो…
Shubh Prabhat Gurudev Shayari
शुभ प्रभात
गुरूदेव के श्रीचरणों में
श्रद्धा सुमन संग वंदन
जिनके कृपा नीर से
जीवन हुआ चंदन
Shubh Prabhat Shikshak Shayari
शुभ प्रभात
जीवन का मार्ग कठिन हैं
सत्य का विचार कठिन हैं
पर जो हर हाल में सत्य सिखाये
वही एक सफल शिक्षक कहलाये!
Shubh Prabhat Teacher Shayari Status
शुभ प्रभात
बिन गुरु नहीं होता जीवन साकार,
सिर पर होता जब गुरु का हाथ,
तभी बनाता जीवन का सही आकार,
गुरु ही हैं सफल जीवन का आधार!